नीमच। जिले के जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमखेड़ा निवासी युवक की सगाई 3 वर्ष पूर्व ग्राम तालखेड़ा निवासी युवती के साथ परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण रीति रिवाज के साथ की गई थी। और सगाई के बाद युवती भी अपने मंगेतर के साथ प्रसन्न थी और कई बार दोनो साथ घूमने भी जाया करते थे, परंतु युवती ग्राम खड़पालिया निबासी युवक से भी प्रेम करती थी इसके बाद दोनों ने भागकर विवाह कर लिया और युवती के प्रेमी द्वारा युवती के मंगेतर को विवाह के कागजात सोप उसे दोनों के बीच आने को लेकर धमकी दी गई।जिससे प्रताड़ित मंगेतर ने आत्महत्या कर ली। मामले में सोमवार को पीड़ित युवक के परिजन व ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और उपरोक्त युवती व प्रेमी पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि उनका नाम गोपाल पिता गिरधारी लाल ओढ़ निवासी ग्राम सिमखेड़ा है लगभग 3 वर्ष पूर्व उनके पुत्र रघुवीर की सगाई जीरन तहसील के ग्राम सिमखेड़ा निवासी प्रियंका पिता ओमप्रकाश के साथ की गई थी होने वाली पुत्रवधू का रघुवीर के साथ 3 वर्ष तक अच्छा व्यवहार रहा किंतु इस बीच होने वाली पुत्रवधू ने जसवंत कुमार पवार पिता दशरथ पवार जाति ओढ़ निवासी खड़पालिया तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर के बहकावे में आकर उससे विवाह कर लिया। जिसकी गुमशुदगी भी परिवार द्वारा संबंधित थाने पर दर्ज कराई गई है। शादी के पूर्व से ही जसवंत कुमार पवार द्वारा मेरे पुत्र रघुवीर को प्रताड़ित किया जा रहा था और सगाई तोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिससे परेशान होकर पुत्र रघुवीर ने आत्महत्या कर ली। होने वाली पुत्रवधू द्वारा मेरे पुत्र को अंधेरे में रखा गया और उसे धोखा देकर प्रेमी से शादी कर ली गई। पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रियंका व उसके प्रेमी जसवंत के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई कि जाकर न्याय दिलाया जाए। मामले में एसपी अमित कुमार तोलानी ने पीड़ित पक्ष को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है !