नीमच। हजरत चांदशाह वली रे.अं. इंतजामिया कमेटी महू रोड़ नीमच के तत्वाधान में हजरत चांदशाह वली बाबा के 48 वां उर्स शरीफ का आयोजन. शानो-शौकात से किया जा रहा है। कमेटी सदर हयात खांन बबलू भाई ने बताया की उर्स में रात 9 बजे कव्वाली के शानदार प्रोग्राम में हिंदुस्तान के मशहूर और मारूफ कव्वाल हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी पगड़ी बंदकोटा राज ,उमर कव्वाल अकरम साबरी पार्टी नीमच तथा शैहजाद नवाब चिश्ती कव्वाल पार्टी मंदसौर आदि की महफिले शमां मे अपने नातिया कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश किए। उर्स में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ जारी है। जिसमें प्रतिदिन जायरीन भाग ले रहे हैं। उर्स की श्रंखला में 28 मई रविवार को महफिले शमां में आयोजित कव्वाली एवंम धार्मिक नातियां कलाम के दौरान रात्रि में बाबा के आस्ताने पर कव्वालों की शानदार महफिल सजी जिसमें उमर कव्वाल पार्टी नीमच ने जब नबियों में अफजल चेहरा मेरे नबी का... यह मंजर इश्क तेरा करम के परदे उठा रहा है.. एवं अन्य कव्वालों पार्टी ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत कर महफिल में समा बांध दिया। कव्वालों ने जात पात का भेद नहीं चांदशाह के द्वारे... क्या रुतबा है मदीने वाले का, सलामे खुदा है सलामे मोहम्मद... बड़ी कृपा है राजा महाराज मेरे ख्वाजा.. तेरी चौखट पर आ गया हूं खाली हाथ ना जाऊंगा...आदि कव्वालियां प्रस्तुत कर जायरिनों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने चांदशाह वली बाबा के आस्ताने मैं शीश नवाकर क्षेत्र में खुशहाली अमन चैन की दुआ की। उर्स में नीमच छावनी, बघाना, निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, रतलाम, मंदसौर, जावरा, इंदौर आदि जगहों से जायरीनों ने भाग लिया। उर्स में प्रतिदिन लंगर ए-आम जारी है । उर्स प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय एडवोकेट गजानंद शर्मा एवं मरहूम क़य्यूम भाई टांडे वाले की प्रेरणा से मनाया जाता है। इस अवसर पर नायब सदर मजीद मुल्तानी, संरक्षक लाला बम्ब, सचिव संगत सिंह गौत्रा, इकबाल भाई, अनवर खान, सनी गौत्रा, बिट्टू गौत्रा महिला,पुरुष आदि अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।