logo

अचानक बदला मौसम तेज आंधी के साथ हुई बारिश गिरे पेड़

नीमच। शहर में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हुआ इस दौरान पहले बादल छाए बाद में तेज हवा के साथ आंधी शुरू हो गई और कई क्षेत्रों में बारिश भी जमकर गिरी तेज हवा के चलते कहीं दुकानों के बोर्ड उड़े तो कहीं पेड़ भी गिरे। जानकारी के अनुसार नीमच शिवाजी सर्कल के समीप यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से पेड़ के नीचे ठेला लगाकर व्यापार करने वाले शाहीद हुसैन का फल का ठेला पेड़ के नीचे दब गया जिससे फल सहित थैले में काफी नुकसान पहुचा। सूचना पर नगरपालिका कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उक्त वृक्ष को मशीन के जरिया काटकर ले जाया गया।साथ ही दबे हुए ठेले को भी निकाला गया।शाहिद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह विगत 10 से 12 वर्षों से इस चौराहे पर फल का थैला लगाकर व्यापार करता आ रहा है आज दोपहर में चली आंधी के चलते यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक गिर गया जिससे उसके थैले में काफी नुकसान पहुंचा है।ओर फल भी खराब हो गए।

Top