नीमच।पोस्ता दाना की आड़ में धौला पाली का व्यापार करने की आशंका के चलते सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम द्वरा मंगलवार को कनावटी स्थित केशव इंटरप्राइजेज फर्म के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई है बताया जा रहा है कि करीब 3 से 4 गाड़ियों में एक दर्जन अधिकारियों का दल कनावटी केशव इंटरप्राइजेज पहुंचा और काला दाना धौला पाली की छानबीन की जा रही है।बता दे कि नीमच के पोस्ता व्यापारी पर पहले भी पोस्ता दाना की आड़ में काला दाना और धौला पाली का अवैध व्यापार करने के मामले में कार्यवाही हो चुकी है और व्यापारी पकड़े भी जा चुके थे। जिसके बाद काफी विरोध हुआ था।ओर लंबे समय तक पोस्ता मंडी बंद रख व्यापारियों ने नीलामी में भाग नही लिया था,बड़ी मुश्किल से जनप्रतिनिधि व प्रसाशनिक अधिकारियो की समझाइश पर व्यापारियों ने पोस्ता मंडी शुरू की थी वही अब यह सिबीएन की कार्रवाई भी उसी दिशा में बताई जा रही है इस कार्रवाई के बाद पोस्ता व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि उक्त मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी से कोई अधिकृत जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है कि सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई किस गोपनीय सूचना के तहत किस दिशा में की जा रही है सीबीआई द्वारा पोस्ता व्यापारियों पर कार्रवाई का क्रम जारी है यह तो जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा