logo

51 वी स्टेट तेराक चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 20 जिले के 500 से अधिक तैराक हुए शामिल

नीमच। शहर में स्थित तरणताल पर 12 साल बाद फिर आज गुरुवार से 4 दिवासिय 51 वी स्टेट तैराक चैंपियनशिप का आगाज किया गया है 1 से 4 जून तक चलने वाली चार दिवसीय सब जूनियर जूनियर व सीनियर ओपन स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के 20 जिलों से 500 से अधिक तैराकों ने भाग लिया है कोरोना काल के बाद यह पहली बार स्टेट लेवल चैंपियनशिप का आयोजन नीमच में किया गया है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश के तैराक शामिल हुए हैं।गुरुवार सुबह 8:00 बजे से प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई है इस स्विमिंग चैंपियनशिप में अलग-अलग आयु वर्ग के तैराक हिस्सा ले रहे हैं जिसमें अंडर 9 अंडर 11 अंडर 14अंडर 14 सहित सीनियर बॉयज और गर्ल्स शामिल है प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले तैराकों को गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल दिए जाएंगे जो तेराक इस स्पर्धा में मेडल जीतेंगे उन्हें आगे की नेशनल स्पर्धा में भेजा जाएगा। इस प्रतियोगिता में नीमच इंदौर भोपाल होशंगाबाद जबलपुर ग्वालियर सहित अन्य जिलों के तैराक शामिल हुए हैं तैराकी संघ द्वारा बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है स्पर्धा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कोच लाइफगार्ड टेक्नीशियन ऑफिसर आदि सभी के लिए संघ की ओर से टी-शर्ट उपलब्ध कराए गए हैं। कोई प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत गुरुवार देर शाम स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

Top