नीमच। करंट की चपेट में आने से शनिवार सुबह जिला अस्पताल परिसर में वानर पुत्र की मौत हो गई। जिसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्य मौके पर पहुंचे और आमजन के सहयोग से वानर पुत्र का अंतिम संस्कार नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम पर पूर्ण विधि-विधान से किया गया। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह जिला अस्पताल परिसर पानी की प्याऊ के पास एक वानर पुत्र करंट की चपेट में आ गया जिसके कारण वह पेड़ से नीचे गिर गया और उसके मुंह व सिर पर गंभीर चोट आई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सूचना पर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से शहर के मुक्तिधाम पर वानर पुत्र का पूर्ण विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया वहीं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य अब वानर की अस्थियों का विसर्जन सुखानंद धाम पर विधि विधान से करेंगे। इस दौरान दिलीप ग्वाला मनीष डागर कपिल बैरागी पवन जयसवाल विनोद कल्याणी बबलू कीलोरियां रंजीत पाली बाबू धूलिया कमलेश मोहित लकवाल सहित अन्य मौजूद रहे।