सिंगोली।स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में 24 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल ने उपस्थित विद्यालय परिवार के सदस्यों सहित छात्रों को सुशासन की शपथ दिलाई।उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और शासन के निर्देशानुसार इस मौके पर सुशासन की शपथ दिलाई जाती है लेकिन 25 दिसम्बर को अवकाश होने के कारण एक दिन पहले 24 दिसम्बर को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल के साथ ही पूर्व प्राचार्य सोहनलाल रेगर,वरिष्ठ शिक्षिका किरण जैन,सोनू सोनी,भगवानप्रसाद गौतम,विनोद धोबी,शंकरगिर रजनाती,गणक अशोक बघेरवाल,भगवतीलाल वैष्णव एवं बहादुरसिंह सहित कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी मौजूद थे।