logo

आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची नीमच, जगह जगह हुवा स्वागत

नीमच। अग्रवाल समाज के धाम अग्रोहा शक्तिपीठ से प्रारंभ हुई आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार सुबह स्थानीय अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी नीमच पहुंची जहां अग्रवाल समाज द्वारा यात्रा की अगवानी व स्वागत किया गया।समाज अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंहल व सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने जानकारी देते हुवे बताया कि यात्रा बारादरी से प्रारंभ होकर नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग होते हुए अग्रसेन वाटिका पर पहुंची जहां महा आरती व प्रसाद वितरण किया गया।यात्रा का रास्ते में जगह-जगह अग्रवाल समाज के विभिन्न सहयोगी संगठनों द्वारा कुल देवी महालक्ष्मी जी की आरती उतारकर यात्रा का स्वागत किया गया।त्तपश्चयत यात्रा नीमच से  जावद के लिए रवाना हुई।यात्रा के दौरान अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महिला पुरुष शामिल रहे।

Top