नीमच। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ट्रामा सेंटर में आकर्षक रंगोली बनाई गई तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर शपथ ली गई एवं अस्पताल परिसर में 5 पौधों का रोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम नागरिकों को करीब 50 पौधों का लक्ष्य लेते हुए उन्हें वितरित किया गया। जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉक्टर महेंद्र पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय के चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टूडेंट को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई है साथ ही सांस्कृतिक रूप से 5 पौधों का रोपण और 50 पौधों का वितरण आम नागरिकों को किया गया है और संकल्प दिलाया गया है कि पौधारोपण के साथ ही पौधे को वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा की जाए।