सिंगोली(निखिल रजनाती)। पंच दशनाम जुना अखाडा उज्जैन की प्रेरणा से गोस्वामी चेतना मंच के कुशल मार्गदर्शन में रूद्राभिषेक अभिषेक का आयोजन कुकडेश्वर मंडल के ग्राम मोरवन में अभिषेककर्ता शिवगिरि द्वारा 5 जून सोमवार को गोस्वामी परिवारों की उपस्थिति में स्थानीय मठ पर सम्पन्न हुआ।दशनाम गोस्वामी समाज के ऐसे गाँव जहाँ प्राचीन शिवलिंग स्थापित हैं अथवा जहाँ जीवित नागा समाधियां हैं उक्त स्थलों की सुरक्षा संवर्धन एवं आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से गांव रूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन पूर्णतः स्वैच्छिक एवं निःशुल्क हैं। सोमवार को गाँव में स्थित जीवित समाधि पर पहुंचकर साफ सफाई कर पूजन अर्चन किया गया।अभिषेककर्ता शिवगिरि ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाधि स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त करवाना व दशनाम की धरोहर को संरक्षित एवं संवर्धन करना है।इस हेतु दशनाम परिवारों को एक साथ जोड़कर एकता के सूत्र में बांधना हैं जिससे समाज की आनेवाली पीढी में आध्यात्मिक ज्ञान का महत्व एवं सामाजिक चेतना पैदा की जा सके।सोमवार को मोरवन में सम्पन्न आयोजन में गोस्वामी परिवारों के अतिरिक्त अन्य बंधुओं गाँव के गणमान्य नागरिकों ने भी बढ चढकर भाग लिया।