नीमच। 5 जून सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा स्मृति वन ग्रीन बेल्ट पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु फलदार छायादार विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष चोपड़ा द्वारा पौधारोपण किया ओर पौधे लगाने व जल बचाने का संदेश दिया।उन्होंने कहा हर इंसान का दायित्व है कि वह जीवन में कम से कम एक पौधा लगाएं और पेड़ बनने तक बच्चों की तरह खाद पानी सुरक्षा देकर उसकी देखभाल करें हर व्यक्ति को अपने जीवन में शादी की सालगिरह जन्मदिन पूर्वजों की स्मृति में अपनों की याद में पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे प्रकृति हरी भरी रहे।प्रकृति का सिंगार पेड़ पौधों से ही है धरती मां ने हमें सब कुछ दिया क्यों ना हम धरती मां का एक पौधा लगाकर कर्ज अदा करें। नीमच शहर की सामाजिक संस्था समर्पित भाव से निस्वार्थ भाव से नीमच शहर में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत है आज हम देख रहे हैं नीमच में चारों तरफ हरियाली की चादर छाई हुई है संकल्प संस्था की सभी सदस्य पर्यावरण के प्रति जागरूक है हमने देखा है कि करोना काल में ऑक्सीजन की कमी हुई उसको देखते हुए हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमें पर्यावरण की ओर विशेष ध्यान देना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिले संस्था द्वारा नीमच शहर में स्मृति वन ग्रीन बेल्ट धन्वंतरी वाटिका सुभाष वाटिका आदि कई ग्रीन बेल्ट संकल्प संस्था द्वारा पौधे रोपित किए गए आज वे पौधे पेड़ का रूप लेकर यहां के आसपास के निवासियों को नीमच शहर वासियों को शुद्ध हवा ऑक्सीजन मिल रहा है।स्मृति वन ग्रीन बेल्ट में जो कमियां महसूस है जो कार्य अधूरे पड़े हैं उसका पूरा करने का आश्वासन दिया। इस बगीचे में शीघ्र ही प्रवेश द्वार बनाया जाएगा स्टोर रूम का जो अधूरा कार्य पड़ा है उसको पूरा किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट पर जो कुवे का कार्य है उसे भी पूरा कराने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर समाजसेवी आतिश तोतला राजेंद्र जारोली संस्था के जगदीश शर्मा जेसी शर्मा व्याख्याता बाबूलाल गौड़ किशेर बागडी किशोर कुमार कणिक ओ पी सिहल अजय भटनागर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।स्वागत भाषण संस्था के संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने दिया कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डा राकेश वर्मा ने किया आभार डॉ पारस जैन ने व्यक्त किया इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के वयोवृद्ध प्रयाण मित्र शिवनारायण चौधरी का साल श्रीफल से समाजसेवी संतोष चोपड़ा व संस्था द्वारा साल श्रीफल से स्वागत कर सम्मान किया गया इस दौरान पर संस्था के कोषाध्यक्ष रमेश मोरे हरीश उपाध्याय शिवकुमार आगर एसएस पंडित वेद राजकुमार मालानी राम लखानी अनूप चौधरी आशीष दरक आदि उपस्थित थे संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था पर्यावरण क्षेत्र में पौधारोपण कार्य को देखते हुए पर्यावरण को आगे बढ़ाने हेतु संतोष चोपड़ा आतिश तोतला राजेंद्र जारोली ओपि सिहल श्यामसुंदर पंडित द्वारा स्वैच्छिक अनुदान राशि पौधारोपण कार्य के लिये संस्था को भेट की गई।