logo

प्राचीन शिवलिंगों एवं मठों पर जारी है रूद्राभिषेक 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सामाजिक एकता,आध्यात्मिक चेतना,जीवित समाधियों एवं मठों पर स्थापित प्राचीन शिवलिंगों,समाधियों के रखरखाव सुरक्षा एवं संवर्धन को लेकर पंचदशनाम जुना अखाड़ा उज्जैन की प्रेरणा से गोस्वामी चेतना मंच के मार्गदर्शन में क्षैत्र में गाँव गाँव जहाँ दशनाम परिवार निवास करते हैं वहाँ रूद्राभिषेक प्रारंभ किये हैं।गोस्वामी चेतना मंच पिछले बारह वर्षों से सामाजिक चेतना के लिए क्षैत्रीय जिलों में कई आयोजन रचनात्मक गतिविधियां करता आ रहा है।जहाँ सफल सामूहिक विवाह सम्मेलन,प्रतिवर्ष क्षैत्रीय दस जिलो के दसवीं बारहवीं ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट बालक बालिकाओं व समाज की विभिन्न प्रतिभावानों का सम्मान,सामाजिक साहित्यिक वितरित करना,असहाय परिवार की मदद,सामाजिक एकता हेतु कैलेण्डर प्रकाशन रैलियों का आयोजन किये जाते है।इस वर्ष प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन माह अगस्त में प्रस्तावित है।इसी कड़ी में सामाजिक जागरण के लिए पंचदशनाम जुना अखाड़ा की पावन प्रेरणा से दशनाम की धरोहर की सुरक्षा संवर्धन के साथ आध्यात्मिक चेतना विकसित करने को लेकर रूद्राभिषेक किये जा रहे है।इस हेतु पाठ करने के लिए शिवगिरि गोस्वामी को नियुक्त किया गया है।पिछले दिनों मोरवन बसेडीभाटी बोरखेड़ी, पिपल्या,सेमली स्थानों पर अभिषेक सम्पन्न किये हैं जबकि 07 जून बुधवार को बसेड़ीभाटी में रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।चेतना मंच द्वारा क्षैत्र के अधिकतम स्वजातीय बंधुओं से आग्रह किया जाता हैं कि यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क स्वैच्छिक हैं जो बंधु आयोजन करवाना चाहते है वे सम्पर्क कर सकते है।यह जानकारी प्रतिभा सम्मान परिचय सम्मेलन के संयोजक समरथगिरि कडीखुर्द व अध्यक्ष गोविंदगिरि अल्हेड द्वारा दी गई।

Top