नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम जवासा निवासी 34 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते पहले जहरिली वस्तु का सेवन किया। फिर गांव के ही कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।मृतक के शव को ग्रामीणों की मदद से कुए से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुनील पिता रमेशचंद्र टेलर उम्र 34 निवासी ग्राम जवासा बताया जा रहा है जिसने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीली दवाई पीकर कुए में कूदकर आत्महत्या की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।