नीमच। माता पिता की सेवा ही सच्ची सेवा होती है सेवा करने वाले को प्रभु अवश्य लाभ देता है धन्य हो ऐसे बेटा बेटी जो की माता-पिता की सेवा करते हैं माता पिता की सेवा करने से चार धाम की यात्रा की प्राप्ति होती है जैसी करनी वैसी भरनी उक्त उदगार कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद होरही नानी बाई का मायरा में कही,कथा में आगे बताया कि नानी बाई के मायरा लाने के लिए एक लंबी लिस्ट बनाई गई बच्चों को संस्कार जैसे माता-पिता देते हैं वैसे उनको मिलते हैं बच्चों को हमेशा सत्संग में ले जाकर धर्म के प्रति जागृत करना चाहिए इंदिरा नगर मांगलिक भवन में नानी बाई के मायरे के समापन के अवसर पर महाआरती जजमान पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन समाज के संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव चोपड़ा पार्षद दारासिह यादव सभापति बलवंत यादव ठेकेदार कीर युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना समाजसेवी गौरव पोरवाल पूर्व पार्षद महेश पाटीदार एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती सुनील नलवाया पार्षद राकेश किलोरिया पूर्व पार्षद तुलसा बाई यादव रामविलास वैद सन्तोष उदिया प्रेमनारायण गुप्ता थे कथा के दौरान काली कमली वाला मेरा यार हैतू बड़ा दिलदार है,छोटे छोटे गैया छोटे-छोटे ग्वार छोटो सो मारो मदन गोपाल कथा में अविका गुप्ता राधिका बनाई गई नानी बाई आंचल गुप्ता कृष्ण दिव्या बैरागी बच्चों आकर्षक का केंद्र बने रहे मधुर भजनों पर भजनों पर महिलाओं द्वारा नृतय भी किया गया है संगीत मय नानी बाई को मायरो को लेकर क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष देखने को मिला है दिन प्रतिदिन मायरे में संख्या बढ़ती गई। धर्म के प्रति आस्था को लेकर बड़ा उत्साह यहां देखने को मिला,कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश पोरवाल ने बताया कि नानी बाई का मायरा में इंदिरा नगर भगवानपुरा की जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं मायरा भरा गया जिसमें सभी क्षेत्र की जनता ने अधिक से अधिक संख्या में धर्म का लाभ लीया। भक्तगण कमल जोशी अरुण खदोत ईश्वर सिंह सोलंकी गुणवन्त नपावलिया दिलीप जैन रामलाल गिरोरीया सोरभ पोरवाल सत्यनारायण चंदेल सुमित्रा मुकेश पोरवाल पार्षद श्रीमती गिरिजा सोलंकी पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सावित्री पोरवाल श्रीमती शिवानी बैरागी श्रीमती कुनाहरा श्रीमती शांति बाई पोरवाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थे।