नीमच। नयागांव चौकी क्षेत्र अंतगर्त आनेवाली दुर्गा कालोनी खोर में बीती रात दो बाइको की आमनेसामने जोरदार भिड़ंत हो गई।घटना में 1 की मौके पर मोत हो गई तो 3 गंभीर घायल हो गए।सूचना पर 108 व पुकिस मोके पर पहुची ओर सभी को जिला असपताल लाया गया जहा चिकित्सको ने 1 की मौत की पुष्टि की है वही अन्य 3 गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें उदयपुर रेफर करदिया।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बलराम पिता भीम जी भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सरलाई निम्बाहेड़ा राजस्थान अपनी बाइक पर सवार हो कर कहि जा रहा था तभी दुर्गा कालोनी खोर के यहां सामने एक बाइक पर सवार 3 युवक राहुल पिता दिनेश धाकड़ उम्र 18 वर्ष,कन्हयालाल पिता घीसालाल धाकड़ उम्र 22 वर्ष,ओर मानमल पिता शांतिलाल मेघवाल उम्र 25 सभी निबासी ग्राम बांगरेड निम्बाहेड़ा राजस्थान ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे उपरोक्त बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारदी।घटना में बलराम भील की मौके पर ही मौत हो गई जिसके शव का परीक्षण शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में किया गया।त्तपश्चयात शव परिजनों को सोपा गया।मामले में नयागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवही शुरू की। वही दूसरी बाइक सवार 3नो घायलों का उदयपुर में उपचार जारी है।