logo

सिंगोली में होगा मुनिश्री सुप्रभसागर व दर्शितसागर जी महाराज का मंगल चातुर्मास

सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षा प्राप्त व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभसागर जी व दर्शितसागर जी महाराज का मंगल चातुर्मास सिंगोली में होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज के कमेटी के पदाधिकारियों व समाजजन आज 11 जून रविवार को सुबह झांतला में विराजमान मुनिश्री सुप्रभसागर जी व दर्शितसागर जी महाराज को सिंगोली चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित कर निवेदन किया जिस पर मुनिश्री ने समाजजनों की भक्ति व उत्साह देखकर चातुर्मास हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। सिंगोली में 18 साल के बाद समाज को चातुर्मास मिला है जिससे समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर समाज के प्रकाश ठोला, निर्मल खटोड़, प्रेमचन्द्र सेठिया, प्रकाश ताथेडिया, चांदमल बगड़ा, महावीर धानोत्या, रिषभ ठोला, जयकुमार ठोला, जयकुमार साकुण्या, विजय बागड़िया सहित समाजजन उपस्थित थे।

Top