नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सरवानिया चौकी के गांव अरनिया मामादेव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ इस संघर्ष में खुलकर धारदार हथियारों का प्रयोग भी किया गया।विवाद के चलते एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरे पक्ष के तीन घायल हो गए। मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है घटना में मृतक के शव का परीक्षण जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।जिला अस्पताल में मृतक के परिजन रामप्रसाद धनगर ने जानकारी देते हुवे बताया कि लगभग 13 वर्ष पूर्व मेरे पिता बगदीराम गायरी ने कचरू लाल मीणा से ग्राम अरनिया मामादेव में 42 आरी का खेत लिया था जिसकी रजिस्ट्री ओर नामांतरण भी मेरे पिता के नाम है उनकी मौत के बाद भूमि के वारिस में रामप्रसाद ओर मेरे भाई जगदीश गायरी ही है परंतु कचरू लाल की मौत के बाद से ही उनका परिवार जमीन को लेकर आए दिन विवाद करता है जिसकी कई शिकायत संबंधित थाने पर दर्ज करा रखी है और मामला न्यायालय में भी चल रहा है विगत 8 दिनों पूर्व भी जमीन को लेकर कचरु लाल के परिवार द्वारा विवाद किया गया था जिसकी भी शिकायत थाने पर की गई और पंचों के बीच बैठकर मामले को निपटाने की बात की गई थी परंतु पंचायत के समक्ष वे लोग नहीं आए। इसके बाद आज हम लोग जब खेत हांकने गए तो कचरू लाल का पुत्र देवीलाल मीणा,पत्नी बालकवरी बाई मीणा,पुत्री पूजा मीणा ओर ईश्वर मीणा मोके पर पहुंचे और विवाद करने लगे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई इसी दौरान हमारे परिवार के सदस्य भगतराम पिता भवरलाल गायरी उम्र 65 मामले में समझाइश देने पहुंचे तभी देवी लाल मीणा ने भगतराम की पीठ ओर पेट पर खंजर से वार कर दिया जिसके बाद हम उन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। मामले में पीड़ित पक्ष ने दोषी पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है वहीं दूसरे पक्ष की पूजा मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता कचरूलाल मीणा ने उनकी जमीन बगदीराम गायरी को 5 लाख रु में गिरवी दी थी। और उन लोगों ने कागज में 6 लाख लिख दिया साथ ही जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली जिसका विवाद चला आ रहा है बीते दिनों उक्त मामले को पंचायत के बीच निपटाने को लेकर सहमति बनी थी परंतु आज बगदीराम गायरी के पुत्र जगदीश गायरी और रामप्रसाद गायरी व उनके परिवार के सदस्य शिवकन्या बाई,शुशीला बाई,श्यामा बाई,भगत राम गायरी जबरदस्ती खेत पर पहुंचे और खेत हांकने लगे जब हम वहां पहुंचे तो उनलोगों ने दात्री से मेरी माताजी बालकवरी बाई मीणा पर वार कर दिया और नीचे गिराकर मारपीट करने लगे।जिसपर हम भी बीच मे पहुचे तो उन्होंने मारपीट शुरू करदी जिससे मेरे भाई देवीलाल मीणा,ओर में पूजा मीणा को भी चोट आई है। उक्त मामले में पुलिस ने देवीलाल पिता कचरू लाल मीणा उम्र 25 वर्ष बालकवरी बाई पति कचूरू लाल उम्र 45 वर्ष पूजा पिता कचूरु लाल उम्र 20 वर्ष और ईश्वर पिता का कचरू लाल को गिरफ्तार किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वरा आगे की कार्यवाही की जा रही थी।