logo

भोज विश्वविद्यालय के सत्रीय कार्य एवं परीक्षा फॉर्म आवेदन शुरू

सिंगोली(निखिल रजनाती)। भोज अध्ययन केंद्र 1404 सिंगोली के समन्वयक जावेद हुसैन कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल की सत्रीय कार्य उत्तरपुस्तिका एवं पाठ्यपुस्तक सामग्री का वितरण किया जा रहा है एवं भोज विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा  के आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है।विश्व विद्यालय का वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल भी घोषित हो गया है जिसमें स्नातक स्तर मे बी ए प्रथम वर्ष ( पुरानी पद्धति),द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा व स्नाकोत्तर स्तर एमए,एमएससी  प्रथम वर्ष 19 जून तथा एमए,एमएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 जून 2023 से प्रारंभ होगी,जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा आवेदन नहीं भरा है 15 जून 2023 तक परीक्षा आवेदन करें एवं भोज अध्ययन केंद्र 1404 श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली से सत्रीय कार्य उत्तर पुस्तिका एवं पाठ्यसामग्री प्राप्त करें।

Top