logo

विकासखंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीएम राइज सिंगोली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

सिंगोली(निखिल रजनाती)। आज दिनांक 15 जून 2023 गुरुवार को अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित जावद विकासखंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शा कन्या उ मा वि जावद में आयोजित हुई जिसमें  कुल 15 विद्यालय की टीमों ने भाग लिया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षय पिता मनोज जैन और केशव पिता प्रदीप बघेरवाल की सीएम राइज शा बालक उ मा वि सिंगोली की टीम ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर दोनों छात्रों को अलग अलग 2500 रुपये का पुरुस्कार प्राप्त किया जबकि शा. कन्या उ मा वि जावद की टीम ने द्वितीय एवं शा कन्या उ मा वि सिंगोली की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीएम राइज शा बालक उ मा वि सिंगोली विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।जिले के तीनों विकास खंडों से चयनित प्रथम, द्वितीय,तृतीय टीमों की जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 3 जुलाई 2023 को शा उत्कृष्ट उ मा वि नीमच में आयोजित होगी जिसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार,द्वितीय 7 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए रहेगा।

Top