नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवली देवली में गुरुवार को गली की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हतियार ओर लाठियों से जमकर मारपीट भी हुई। विवाद में दोनों पक्षों के करीब 8 लोग घायल हैं जिनमें से दो को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर नागदा पिता फतेह लाल नागदा और उनके ही परिवार के सदस्य पंछी लाल पिता कन्हैयालाल नागदा के घरों के बीच गली की बात को लेकर विगत लंबे समय से विवाद चला आ रहा है बीते दिनों दोनों पक्षों के बीच आपसे समझौता भी हुआ था परंतु गुरुवार को उक्त गली की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठियों को धारदार हथियार से मारपीट हुई इस मारपीट में एक पक्ष से शंकर पिता पुष्कर नागदा,पुष्कर पिता फतेह लाल नागदा,परु बाई पति शंकर नागदा,मुन्नी बाई पति पुष्कर नागदा घायल हुवे थे इनमें से शंकर नागदा व पुरष्कार नागदा को गंभीर चोट आई है जिन्हें उदयपुर रेफर किया है। वही दूसरे पक्ष से पंछी लाल पिता कन्हैयालाल नागदा शांति बाई पति बंसीलाल नागदा मंगल पिता बंसीलाल नागदा करण पिता बंसीलाल नागदा घायल हुए हैं इनमें से बंशीलाल नागदा को गंभीर चोट आई है जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मामले में पुष्कर नागदा के परिजनों ने ड्यूटी चिकित्सक पर फेस को कमजोर करने हेतु 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप भी लगाए हैं। हालांकि इस बात की अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है कि चिकित्सक द्वारा केस कमजोर करने रुपयों की मांग की गई। उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने पर अपनी अपनी शिकायत दर्ज की गई है। जहां समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी