logo

निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस पर फायर कर लूट के आरोपी फरार, एसआई घायल, आईजी ने आरोपियों पर किया 30-30 हजार का इनाम घोषित, पुलिस कर रही तलाश

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंर्तगत आनेवाले जेतपुरा फंटे पर बीती देर रात निम्बाहेड़ा राजस्थान की पुलिस लूट के आरोपियों को हिरासत में लेकर जा रही थी तभी मौका पा कर आरोपियों ने वाहन के अंदर से ही पुलिस पर फायरिंग करदी।इस हमला में निम्बाहेड़ा पुलिस का एसआई घायल हो गया।जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहा से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।वही घटना की सूचना पर निम्बाहेड़ा व नीमच पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे।घटना की गंभीरता को देख डीआईजी मनोज कुमार सिंह भी देर रात नीमच पहुचे ओर उनके निर्देश पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है इस हमले में राजस्थान पुलिस के एक एसआई को गोली लगी थी जिनका नाम इंस्पेक्टर नानूराम गेहलोत बताया जा रहा है यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी पुलिस की सर्विस पिस्टल को छीन कर उसी से एसआई को जांघ पर गोली मार कर फरार हुवे है।डीआजी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 4 जून को चित्तौड़गढ़ में लूट की घटना हुई थी उसमें 3 भैंस व एक गाड़ी लूट कर आरोपियों द्वारा लाया गया था उसी संदर्भ में निंबाहेड़ा की पुलिस नीमच और मंदसौर में सर्चिंग कर रही थी इस दौरान तीन आरोपियों को निंबाहेड़ा पुलिस ने अभिरक्षा में लिया था जिन को लेकर वह निंबाहेड़ा जा रही थी तभी सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जेतपुरा फंटे पर आरोपियों ने गाड़ी के भीतर से ही पुलिस की एक पिस्टल और 12 बोर की गन से पुलिस पर हमला कर दिया इस हमले में निंबाहेड़ा पुलिस के एसआई घायल हुए हैं और हमला कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है आरोपियों पर आई जी द्वारा 30-30 हजार का इनाम घोषित किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Top