logo

अपने मानदेय में से राशि बचाकर जनसेवा मित्रो ने नलों में लगाई टोटियां, जल बचाने दिलाई शपथ

नीमच। जल को व्यर्थ बहता देख जनसेवा मित्रो के द्वारा संकल्प लिया गया कि वे अपने मानदेय में से राशि  का कुछ हिस्सा जल बचाओ गतिविधि में उपयोग करेंगे नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत जनसेवा मित्रो के द्वारा गांव गायरीया वास में  सीएम फेलो नीलेश मिश्रा के आदेशानुसार प्रत्येक घर घर जाकर पानी की नलियो में नल लगाए गए इस गतिविधि में शत - प्रतिशत घर में नल लगाए गए है एवम् गांव वासियों से अपील की गई की वे जल का दुरपयोग न करे पानी का सदुपयोग करें इसके लिए जनसेवा मित्रो के द्वारा रैली के रूप में भी जाग्रत किया गया तथा ग्रामीणों से नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई  इस गतिविधि में ग्रामीणों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ उनके द्वारा जनसेवा मित्रो का सराहनीय रूप से धन्यवाद प्रकट किया गया इस गतिविधि में गांव के प्रस्फुटन समिति  के अध्यक्ष शंभुलाल धनगर  तथा जनसेवा मित्र राजमल दास,मुकेश मेघवाल,रोहित चंदेल,विक्रम ओङ,सुमन धनगर,रामनिवास नरवाङिया मंगला सेन,अनिशा पाराशर निकिता धाकड़ एवम् ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Top