सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि वाहन चोरी करने में कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं है इसी के चलते सिंगोली बेगूँ सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम धनगांव में एक बाड़े में रखी मोटरसाइकिल अलसुबह ही चुरा ली जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना सिंगोली में की गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनगांव निवासी मोहनलाल पिता बालूराम धाकड़ ने हमेशा की तरह 17 जून शनिवार की शाम को अपने घर के समीप स्थित बाड़े में अपनी हीरो कम्पनी की स्पलेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 44 एमपी 8185 को रखी थी लेकिन रविवार सुबह जब वे उठे तो उनकी मोटरसाइकिल बाड़े से नदारद मिली जिस पर उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन मोटरसाइकिल कहीं नहीं दिखाई दी जिस पर 18 जून रविवार को सुबह पुलिस थाना सिंगोली पहुँचकर मोटरसाइकिल चोरी की लिखित सूचना दी।मोहनलाल ने बताया कि मोटरसाइकिल नई थी जिसको लॉक किया गया था लेकिन चोर लॉक तोड़कर चुरा ले गए।