logo

कुख्यात तस्कर कमल राणा महाराष्ट्र के शिर्डी से गिरफ्तार, जयपुर क्रांइम ब्रांच ने पकड़ा, पिछले 1 महीने से कर रही थी तलाश

नीमच। हजार रूपये के ईनामी तस्कर कमल राणा के साथ इनकी हुई गिरफ्तारी कमल राणा पिता डूंगर सिंह बम्बोरी थाना रथजन जिला प्रतापगढ़ जितेंद्र उर्फ जीतू पिता भारतसिंह निवासी हरकीयखाल जीरन ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू पिता कालू रावत निवासी गमेरपुरा थाना जीरन वीरेंद्र पिता हरिसिह जाट, चंद्र पिता भवर सिंह को गिरफ्तार किया
नीमच। मादक पदार्थ की तस्करी में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी कमल पिता डूंगरसिंह राणा निवासी बम्बोरी थाना रठाजना फायरिंग मादक पदार्थ सहित आधा दर्जन अपराधों में संलिप्त था जिसके ऊपर 20 हजार का ईनाम मंदसौर एसपी ने घोषित किया था व बाद में उदयपुर पुलिस पर मादक पदार्थ को लेकर फायरिंग मामले में 50हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था फिर भी आरोपी राणा बेबाक खुलेआम तस्करी जैसे गंभीर अपराध कर रहा था और स्थानीय पुलिस उसे टच तक नहीं करना चाहती थी जबकि राजस्थान की उदयपुर पुलिस को तलाश थी दोनों राज्यों ने 70 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था मध्य प्रदेश और राजस्थान के मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा को जयपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने महाराष्ट्र के शिर्डी से गिरफ्तार किया क्राइम ब्रांच पुलिस ने कमल राणा सहित 5 आरोपियों को जब पकड़ा तों उनके पास कार हथियार थे।

Top