नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंडर ब्रिज पर बीती रात 3 बजे के लगभग एक 21 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जिसकी सूचना जीआरपी थाने को मिली तो जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। वही कागजी कार्यवाही के कारण सुबह 3:00 बजे की घटना में दोपहर 11:30 बजे तक परिजन शव परीक्षण का इंतजार करते रहे।जिससे मोके पर परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पिता राजेंद्र यादव उम्र 21 वर्ष निवासी यादव मंडी बघाना बीती रात रेलवे पटरी पर फोन पर बात कर रहा तभी वह ट्रेन की चपेट में आगया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसका सोमवार को शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।