नीमच। शहर मैं अधिकतर मुख्य सड़कों पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए अमानक स्पीड ब्रेकरों के कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया जब गोमाबाई नेत्रालय से उपचार करा कर एक व्यक्ति अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर घर की ओर जा रहा था तभी गायत्री मंदिर रोड पर बने स्पीड ब्रेकर से जैसे ही गाड़ी गुजरी तो पीछे बैठी महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई,घटना में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शहजादी बाई पति अब्दुल वहीद उम्र 45 वर्ष निवासी मूलचंद मार्ग को उनके पति अब्दुल वहीद गोमाबाई नेत्रालय उपचार के लिए ले गए थे जहां से पुनः घर की ओर लौटते समय गायत्री मंदिर रोड पर बने अमानक स्पीड ब्रेकर पर बाइक के पीछे बैठी उनकी पत्नी गिर गई जिससे वह गंभीर घायल हो गई जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।