logo

मुनि आदित्‍यसागर जी का भी होगा नगर प्रवेश

नीमच। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराजा सा. के शिष्‍य मुनी आदित्‍य सागर जी, अप्रतिक सागर जी एंव सहज सागर जी महाराज का संघ सागर आज शाम 5 बजे बारादरी से होगा। उक्‍त जानकारी दिगम्‍बर जैन संघ के अध्‍यक्ष श्री विजन‍ विनायका ने देते हुए शोभायात्रा मे सभी से शामिल होने का अनुरोध किया है।

 

Top