सिंगोली(निखिल रजनाती)। यहाँ से 14 किमी दूर स्थित राजस्थान में ऊपरमाल के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ एवं दर्शनीय स्थल और आस्था के केन्द्र शिवधाम तिलस्वां महादेव के कुण्ड में मछलियाँ मरने से बदबू फैल रही है लेकिन जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं जबकि यहाँ ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र कुण्ड में स्नान करने से चर्म रोगों सहित कई तरह के रोगों से मुक्ति मिल जाती है।पिछले दो-तीन दिन से एकाएक मछलियाँ मरने का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे न केवल पवित्र कुण्ड प्रदूषित हो रहा है बल्कि मछलियाँ मरने से बदबू भी फैल रही है जिसके चलते श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो रहा है।आशंका जताई जा रही है कि कुण्ड के जल में ऑक्सीजन की मात्रा घटने से मछलियाँ मर रही है,कारण जो भी हैं परन्तु समस्या के समाधान को लेकर तिलस्वां महादेव ट्रस्ट सहित अन्य जिम्मेदारों द्वारा किसी तरह की ठोस पहल नहीं की जा रही है।