सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में आज 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर योग दिवस का आयोजन किया गया।योग दिवस के अवसर पर केशव शिक्षण समिति के सदस्य सम्मानीय प्रकाशचंद शर्मा,विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद गहलोत,केशव नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चौहान ने भारतमाता का पूजन अर्चन करके योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के आचार्य रितेश कछाला ने शरीर संचालन क्रियाओं का अभ्यास कराया,इसके बाद शंकरलाल धाकड़ ने योगासन का महत्व बताते हुए खड़े होकर और बैठकर किए जाने वाले आसन कराए।दिलीप शर्मा ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और विद्यालय के केशव शिक्षण समिति के सदस्य प्रकाशचंद्र शर्मा ने प्राणायाम का अभ्यास कराया और नियमित योग करने हेतु प्रेरणा दी।कार्यक्रम का आभार दिलीप कछाला ने व्यक्त किया।