logo

पारिवारिक जमीनी वीवाद के चलते 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने शव एसपी कार्यालय लेजा कर किया प्रदर्शन, पुलिस पर भी लगाए रुपए लेने के आरोप

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते बीती रात अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की है मृतक की जेब में एक 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का कारण और कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं जिनसे प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या का कारण स्पष्ट किया है। वही मामले में बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय में मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया जिसके बाद परिजन मृतक के शव को एसपी कार्यालय ले गए जहां उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया लंबे प्रदर्शन के बाद पुलिस की समझाइश पर वह लोग शव लेकर अपने घर लौटे।एसपी कार्यालय में मृतक के पुत्र भरत लाल भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता गोपाल पिता कन्हैया लाल भट्ट उम्र 55 वर्ष निवासी जीरन ने बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते अपने खेत पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उनकी जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने मौत का कारण स्पष्ट किया है पुत्र भरत ने बताया कि उनके पिता गोपाल की जमीन का विवाद परिवार के सदस्यों से चला आ रहा है जिसमें परिवार के सदस्य हमारी जमीन हड़पना चाहते हैं जिसकी शिकायत संबंधित थाने व सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है परंतु पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई उल्टा पुलिस द्वारा हमें डराया धमकाया जाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है ओर रुपयों की मांग की जा रही थी।जिस से प्रताड़ित होकर पिता गोपाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है आत्महत्या से पूर्व पिता गोपाल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें फतेह शंकर पिता कन्हैयालाल, विनोद पिता कन्हैयालाल, अवध किशोर पिता विनोद, अमित पिता विनोद,देवेंद्र पिता फतेह शंकर,राज कुमार पिता दौलतराम, दौलतराम पिता कन्हैयालाल, मनीष पिता रामचंद्र,किरण पति रामचंद्र के नाम लिखकर अपनी मौत का दोषी ठहराया है परिजनों ने मांग की है कि उपरोक्त दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Top