नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम पड़दा निवासी एक व्यक्ति ने किसी मामले में पडताडित होकर बुधवार को एसपी कार्यालय पहुच खुद को आग लगाने की कोशिश की।जिस पर वहां मौजूद पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा में लिया है।मामले में पीड़ित व्यक्ति शंकर लाल पिता भगतराम निवासी ग्राम पड़दा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ग्राम पड़दा का निवासी है और 5 वर्ष पूर्व किसी किसान विनोद पाटीदार ने आत्महत्या से पूर्व कोई वीडियो बनाया था जिसमें प्रताड़ित करने वालों के नाम भी उसने लिए थे और उसका चश्मदीद गवाह वह खुद शंकरलाल था जिसके बाद से ही मृतक द्वारा बनाई गई वीडियो में प्रताड़ित करने वाले लोग अब उसे भी परेशान कर रहे है और उसके साथ मारपीट भी की जा रही है जिसके कारण उसने बीती रात जहरीली वस्तु खा कर आत्महत्या का प्रयास किया था वही आज बुधवार को एसपी कार्यलय पहुच खुद को आग लगाने की कोशिश भी की गई। जिपर पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा में लिया है,पीड़ित ने उसके साथ मारपीट व पडताडित करने वालो के नाम भी पुलिस को बताये है।