सिंगोली(निखिल रजनाती)। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षा प्राप्त व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शितसागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु ऐतिहासिक भव्य मंगल प्रवेश 24 जून शनिवार को प्रातःकाल 8 बजे सिंगोली नगर में होगा।चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश को लेकर तैयारियां जोरों पर है।मंगल प्रवेश व चातुर्मास को ऐतिहासिक व भव्य बनाने के लिए सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।नगर में दिगम्बर जैन समाज के सन्तों का चातुर्मास 18 साल के बाद हो रहा है जिसको लेकर सभी में उत्साह व खुशी है।मुनिश्री झांतला से शुक्रवार को सायंकाल विहार करेंगे व रात्रि विश्राम धनगाँव में करेंगे व 24 जून शनिवार को प्रातःकाल सिंगोली नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।समाजजन मुनिश्री ससंघ की भव्य आगवानी करेंगे जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।