नीमच।शहर के लीड कॉलेज स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में बुधवार से तीन दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक एवं संगीत विधाओं से संबंधित युवा उत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ, युवा उत्सव में 22 विधाओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद भाषण रंगोली एकल गायन समूह गायन समूह नृत्य कोलाज मिमिक्री,माइम, स्टिक, कार्टूनिंग पोस्टर, मेकिंग ,क्ले ,मॉडलिंग एकल गायन ,भारतीय और शास्त्रीय इत्यादि मुख्य रूप से रहेंगे। प्रोफेसर डॉक्टर संजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उत्सव 22 दिसंबर से प्रारंभ होकर 24 दिसंबर तक चला।जिसमें 22 विधाओं में विद्यार्थीयो ने अपनी कला और क्षमताओं का प्रदर्शन किया, सभी प्रतियोगिताएं अंतर कक्षा प्रतियोगिता हुई वही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे।24 दिसंबर शुक्रवार को प्रश्नोत्तरी व अन्य विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित कर युवा उत्सव का समापन किया गया।