नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा के मार्गदर्शन एवं, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ट के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नीमच शहर को श्रेष्ठ पायदान पर लाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत नगरपालिका की सहयोगी संस्था वन क्लीक सोल्यूशन द्वारा प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में नीमच के निजी विद्यालय में नगरपालिका के तत्वावधान में वन क्लीक सोल्यूशन संस्था द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा की उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष चैपड़ा ने सभी स्कूल बच्चों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन में बहुत जरूरी है। स्वच्छता हमें स्वस्थ रखकर जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। इस अवसर पर वन क्लीक सोल्यू-शन टीम द्वारा स्कूली बच्चों को थ्रीआर के बारे में जानकारी देते हुए घर से निकलने वाली वेस्ट सामग्री के रियूज, रिडूज व रिसायकिल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नगरपालिका द्वारा गांधी वाटिका में आर सेन्टर स्थापित किया गया है। जहां हम घर से निकलने वाली वेस्ट सामग्री को रिसायकिल कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।