नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आतरी माता निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार सुबह सीने में दर्द उठने के कारण परिजनों द्वारा उसे मनासा चिकित्सालय ले जाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रेफर किया गया इस दौरान मार्ग में ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसकी नीमच चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार मुकुट बिहारी पिता राधेश्याम नागदा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम आतरी माता तहसील मनासा को सुबह सीने में अचानक दर्द उठा था जिस पर परिजनों द्वारा उससे पहले मनासा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रेफर किया गया था परंतु इस दौरान मार्ग में सावन कुंड के समीप मुकुट बिहारी ने दम तोड़ दिया।व्यक्ति की मौत के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।