logo

नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर शहर की इंद्रधनुष ज्‍वैलर्स पर की लाखों की धोखाधड़ी, कैंट पुलिस ने शुरु की जांच

नीमच। शहर के सबसे व्‍यस्‍त बाजार में एक ज्‍वैलर्स दुकान से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। खुद को इनकम टैक्‍स आफिसर बताकर व्यक्ति ने शहर के पुस्‍तक बाजार स्थित एक सर्राफा दुकान से 3 तोला ज्यादा सोना लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही ठग रफूचक्कर हो गया। दुकान मालिक ने कैंट थाने पर इसकी शिकायत की। अब पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल शहर की सबसे व्‍यस्‍त गली पुस्‍तक बाजार स्थित इंद्रधनुष ज्‍वैलर्स पर बुधवार देर शाम एक अज्ञात कार आकर रुकी। जिसमें बैठे व्यक्ति ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। इसके बाद कार में बैठा अन्‍य व्‍यक्ति ज्‍वैलर्स दुकान के अंदर चला गया। करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा सोने के आभूषणों की खरीदारी की। जब भुगतान की बारी आई तो ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की कह कर वह कार में बैठे नकली इनकम टैक्‍स आफिसर के पास गया। जहां उन्होंने दुकानदार को भी बुलाया। फिर एक फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाया। स्क्रीनशॉट में दुकानदार को 2 लाख रुपए ट्रांसफर होना प्रदर्शित हो रहा था। रुपए ट्रांसफर होने का स्क्रीनशॉट देख दुकान अपनी दुकान में चला गया और कार भी वहां से रवाना हो गई। कुछ देर बाद जब दुकानदार ने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो उसने पाया कि उसके अकाउंट में किसी भी प्रकार से रुपए ट्रांसफर ही नहीं हुए, तो दुकानदार ने तुरंत कार वाले नकली इनकम टैक्‍स आफिसर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। अंत में जाकर इंद्रधनुष ज्‍वैलर्स के मालिक को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। तब ज्‍वैलर्स मालिक ने कैंट थाने पर धोखाधड़ी की शिकायत की। अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच अधिकारी की कहना है कि मामले में जांच जारी है।

Top