नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुस्तक बाजार कॉर्नर पर स्थित इंद्रधनुष ज्वेलर्स पर ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों द्वारा दुकान संचालक को ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखा कर करीब 1 लाख 90 हजार की ज्वेलरी आपने साथ ले जाई गई है। घटना के बाद दुकान संचालक द्वारा कैंट थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है ओर सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है।जिसमें पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है जिसमें पुस्तक बाजार कॉर्नर स्थित इंद्रधनुष ज्वेलर्स पर दो व्यक्ति कार से पहुंचे थे जिसमें एक ने अपना परिचय आयकर अधिकारी के रूप में दिया दोनों ने स्वर्ण आभूषण दिखाने को कहा आभूषण देखने के बाद संबंधित दोनो व्यक्तियों ने दुकान संचालक के आभूषण की कीमत पूछी जिस पर दुकान संचालक ने आभूषण की कीमत 1 लाख 90 हजार बताई। इसके बाद दुकान पर आए दोनों व्यक्तियों द्वारा दुकान संचालक को बिल बनाने को कहा गया। दुकान संचालक ने बिल बनाकर संबंधित व्यक्तियों को दिया ।जिसके बाद उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखाया। परंतु दुकान संचालक के खाते में पेमेंट नहीं पहुंचा।दोनो व्यक्तियों ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण मैसेज नहीं आया है परंतु मेरे खाते से पैसे ट्रांसफर हो चुके हैं इसके बाद दोनों व्यक्ति वहां से आभूषण लेकर चले गए। जब दुकानदार द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया गया तो उसमें रुपए नहीं पहुंचे इस पर दुकानदार ने दुकान के बाहर आकर देखा तब तक दोनों व्यक्ति गायब हो चुके थे। मामले में इंद्रधनुष ज्वेलर्स के संचालक ने कैंट थाने पर शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने लूट और ठगी की विभिन्न धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की तलाश प्रारंभ की है।