logo

आंगन वाड़ी केंद्रों पर बच्चो को परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन

नीमच। मप्र शासन द्वारा जिले की आंगन वाड़ी केंद्रों में बच्चो को समूची सुविधा देने व सम्पूर्ण विकास हेतु कई योजनाए चला रखी है जिसमें बच्चो को आंगन वाड़ी केंद्र के माध्य्म से खेल खेल में शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान दिया जा सके।परंतु देखने मे आया है की आंगन वाड़ी केंद्रों पर बच्चो को नाही खेलने के लिए खिलोने उपलब्ध है और नाही बेहतर पोषण आहार उन्हें दिया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया जहा जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कनावटि में पंचायत भवन के समीप संचालित हो रही आंगन वाड़ी केंद्र पर बच्चो को जो भोजन परोसा जा रहा था वह गुडवत्ता हीन होकर पानी वाली सब्जी का था जिसे खाने को बच्चे मजबूर थे।केंद्र पर आज जो भोजन बच्चो को वितरित किया गया था उसमें लोकी की सब्जी और रोटी परोसी जा रही थी जिसमे काफी पानी था।जिसका वीडियो गाव के ही जागरूक नागरिक द्वरा मीडिया को उपलब्ध कराया गया है।एक तरफ तो साशन बच्चो के बेहतर विकास के लिए कई योजनाए चला रहा है वही जिम्मेदार लोग उन योजनाओ को पलीता लाग रहे है।जिला प्रसाशन को इन मामलों को संज्ञान में लेकर बच्चो के पोषण आहार की गुडवत्ता की ध्यान देना चाहिए।ताकि बच्चो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ न हो।

Top