logo

चातुर्मास हेतु मुनिश्री ससंघ का सिंगोली में मंगल प्रवेश कल

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षा प्राप्त व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शितसागर जी महाराज का वर्ष 2023 का मंगल चातुर्मास सिंगोली नगर में होने जा रहा है इस हेतु मुनिश्री ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश कल 24 जून शनिवार को प्रातःकाल होगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है नगर मे दिगम्बर जैन सन्तों का चातुर्मास 17 सालों के अन्तराल में हो रहा जिसको लेकर समाजजनों में खुशी की लहर है। मुनिश्री का झाँतला से विहार हो गया है और आज रात्रि विश्राम धनगाँव में होगा व प्रातःकाल सिंगोली नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा जिसकी समाजजनों द्वारा जोरदार अगवानी की जाएगी।

Top