नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया के समीप स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार दोपहर एक अज्ञात तेज रफ्तार कार सवार ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी ओर मोके से फरार हो गया। घटना में दोनो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घायल हुए हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है सभी घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार राजू पिता मांगीलाल पवार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया अपनी बाइक पर तो दूसरी बाइक पर जोगेंद्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष निवासी ग्राम अमावली महल और सत्यनारायण पिता रामनिवास उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम बराड़ा भी अपने बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी सामने से एक तेज रफ्तार कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया घटना में तीनों बाइक सवार घायल हो गए जिन्हें नीमच सिटी थाने की 108 एंबुलेंस के ईएमटी राहुल राठौर और पायलट दशरथ व्यास द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है यहां राजू और जोगेंद्र का उपचार चल रहा है वही सत्यनारायण की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने उसे उदयपुर रेफर करने की सलाह दी है।