सिंगोली(निखिल रजनाती)। शासकीय कन्या उ मा वि सिंगोली संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के एक ही सरकारी स्कूल के 3 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नजदीकी शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ामादलचां से ओम पिता बाबूलाल,पल्लवी पिता छीतरमल,धर्मराज पिता शांतिलाल का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया।उल्लेखनीय है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक देवीलाल धाकड़ की लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि इस स्कूल से लगभग हर साल एक विद्यार्थी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए होता है लेकिन इस वर्ष 2 बालकों और 1 बालिका सहित 3 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं।यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि इस गाँव का कोई भी विद्यार्थी किसी भी निजी स्कूल में अध्ययन नहीं करता है।