नीमच। जिला इंजीनियर एसोसिएशन नीमच के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से करण कुमार टाक को अध्यक्ष, सचिव पद हेतु अमित रांगणेकर एवं कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण गुप्ता को चुना गया । चुनाव अधिकारी सचिंद्र शर्मा एवं विनय वर्मा की उपस्थिति में एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें जिले भर के इंजीनियर फॉर्म के लगभग 65 से भी अधिक परिवार उपस्थित हुवे । साधारण सभा के पूर्व इंजीनियर साथियों के परिवारों ने वाटर पार्क का आनंद लिया ।कायर्क्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ। नीमच सिंगोली रोड पर स्थित नेवड के पास वाटर पार्क में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या को माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया उसके बाद पूर्व की टीम के अध्यक्ष राजेंद्र साकी सचिव आशीष जैन ने अपने समय के कार्यक्रमों की जानकारी दी ।उसके बाद चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया । कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर बाबूलाल गौड़ द्वारा किया गया । सभी इष्ट मित्रों ने नई टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम को दर्शन सिंह गांधी बालचंद वर्मा कैप्टन आरसी बोरीवाल चंद्र राज जैन राजेश गुप्ता नरेश चंद्र शर्मा ने संबोधित किया । इस दौरान नवीन और पूर्व की टीम के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी ।