नीमच। बघाना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दूरदसी में 36 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। जहां महिला ने राजस्थान के निंबाड़ा पहुंचने के दौरान ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा महिला के शव को पुनः जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां रविवार सुबह शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है। वहीं मामले में बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार शारदा बाई पति प्रकाश पूरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दूरदसी ने शनिवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन किया था। जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया था परंतु मार्ग में ही महिला की मौत हो गई इसके बाद आज रविवार को महिला का शव परीक्षण कर परिजनों को सौंपा गया है मामले में पुलिस द्वरा आगे की जांच की जा रही है