logo

भारी उमस के बाद शुरू हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत, खुली स्वछता अभियान की पोल

नीमच। लंबी खेच के बाद आज रविवार को भारी उमस के बाद आसमान में अचानक बादल छाए ओर तेज गरज व बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई।इस बारिश के चलते मौसम में ठंडक तो घुली ही है वही किसानों को भी राहत मिलेगी।ज्ञात हो कि बीते कल शनिवार को दोपहर अचानक हुई आधे घण्टे की बारिश के बाद से ही क्षेत्र में भारी उमस का माहौल था।जिसके कारण लोगो को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा था। आज हुई बारिश ने आम जन को गर्मी से राहत प्रदान की है।वही बीते कल ओर आज हुई बारिश ने नपा के स्वछता अभियान की पोल भी खोल कर रख दी है जहा जरासी बारिश के कारण शहर के अधिकतर नाले जो लंबे समय से साफ नही होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़को पर बहने लगा।जिसके चलते क्षेत्र में गंदगी और बदबू व्याप्त हो गई।

Top