logo

चातुर्मास हेतु रमिलाकंवर जी मा.सा. का सिंगोली में मंगल प्रवेश 29 को

सिंगोली(निखिल रजनाती)। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पुण्योदय से आचार्य सम्राट डाक्टर शिवमुनि जी मा.सा. के आज्ञानुवर्ती एवं श्रमण संघीय राजस्थान प्रवर्तिनी अहिंसा गौरवमणी पूज्या गुरूणी मैय्या यश कंवर जी मा.सा. की सुशिष्या महाश्रमणी रत्ना संघ संरक्षीका पूज्या रमिला कंवर जी मा.सा. एवं मधुर व्याख्यानी पूज्या सुशीला कंवर जी मा.सा. का वर्ष 2023 का चातुर्मास प्राप्त हुआ है।उपरोक्त विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता नीरज गांधी ने बताया कि पूज्या रमिलाकंवर जी मा.सा. एवं सुशीलाकंवर जी मा.सा. का सिंगोली नगर में चातुर्मास हेतु दिनांक 29 जून गुरुवार को प्रातः 11 बजे कोटा रोड सिंगोली की ओर से भव्य मंगल प्रवेश होगा।श्रीसंघ द्वारा गुरूणी मैय्या के मंगल प्रवेश को लेकर सभी तैय्यारियाँ पूरी करली गई है।गुरूणी मैय्या का मंगल प्रवेश कोटा रोड की ओर से होगा जो तेजाजी चौक,चौधरी मोहल्ला,अहिंसापथ,बापू बाजार होते हुए स्थानक भवन पर पधारेंगे जहाँ संघ द्वारा आयोजित धर्मसभा को संबोधित करेंगे।श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागौरी एवं मंत्री पवनकुमार मेहता ने आसपास क्षैत्र के समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने और धर्म लाभ लेने की बात कही।

Top