सिंगोली(निखिल रजनाती)। आज दिनाँक 25/06/2023 रविवार को भिस्ती (मुस्लिम) समाज के लोगों के द्वारा रतनगढ़ के किले वाली दरगाह पर एक आवश्क मीटिंग समाज के लोगों द्वारा की गई जिसमें सबसे पहले नवनियुक्त अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष भाई शाहिल हुसैन(गब्बर भाई)का समाज की कमेटी द्वारा जबरदस्त स्वागत साफा व पुष्पमाला पहनाकर किया और समाज की कमेटी के लोगों के द्वारा उन्हें भिस्ती (मुस्लिम) समाज की कमेटी में सलाहकार के पद पर नियुक्त कर नई जिम्मेदारी दी गई और सभी समाज के लोगों द्वारा उनको नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।उल्लेखनीय है कि जिस तरह गब्बर भाई अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाते हुए आ रहे हैं और लोगों से जुड़ते जा रहे हैं कहीं न कहीं समाज में भी एक अच्छी छवि उभरती हुई नजर आ रही हैं और उनमें जो काम करने का जज्बा देखा जा रहा है वह बहुत ही काबिले तारीफ है,इसी को देखते हुए कमेटी ने उन्हें अपनी कमेटी में सलाहकार समिति सदस्य के रूप में नियुक्त किया।मीटिंग में भिस्ती मुस्लिम समाज के रतनगढ़ व आसपास के क्षेत्र के समाज के लोग उपस्थित होकर सभी की सहमति से उन्हें नियुक्त किया गया।मीटिंग में सम्मिलित सभी समाजजनों का गब्बर भाई ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।