नीमच। कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 420 करने के मामले नीमच सिटी पुलिस ने फरार चल रहे एडवोकेट दर्शन शर्मा को सोमवार को स्कीम न 36 माकन से गिरफ्तार किया है जिसे थाने लाया गया है जहा उससे पूछ ताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि पुलिस द्वरा उसे न्यायालय में पेश कर पीआर मंगा जाएगा। ज्ञात हो कि नीमच सिटी पुलिस ने एडवोकेट दर्शन शर्मा के खिलाफ ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र यादव की शिकायत पर कूटरचित दस्तावेजो के मामले में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था। जिसमें नीमच सिटी पुलिस ने 420, 467, 468 की धाराओ में दर्शन शर्मा को आरोपी बनाया था।पिछली बार जब नीमच सिटी पुलिस दर्शन शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थू तब वह मौके से फरार हो गया था,जिसके बाद पुलिस द्वरा लगातार तफ्तीश की जा रही थी। जिसे आज सफलता हाथ लगी है मामले में फिलहाल पुलिस की कार्य वही जारी है।