नीमच। प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी श्री चेना माता कुशला माता मंदिर लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के तत्वाधान में श्री शिव लखेरा नवयुवक मंडल नीमच सिटी द्वारा श्री चेना माता कुशला माता रूप जी महाराज का 38 वां महोत्सव दो दिवसीय आयोजनों के साथ रविवार से प्रारंभ हुआ।जिसमें पहले दिन लखेरा समाज के स्कीम नंबर नो स्थित मंदिर पर प्रातः 10:00 बजे गणपति पूजन एवं शाम 6:00 बजे दीप प्रज्वलन व आरती का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री 1008 महंत अयोध्या दास जी महाराज उपस्थित रहे। तत्पश्चात शाम 6:30 बजे से हवन व रात्रि 8:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक सतीश हाड़ा मंदसौर एवं कमलेश महाराज नीमच द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई इस मौके पर श्री खाटू श्याम बाबा का मनमोहक दरबार भी सजाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जून सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से मातेश्वरी का हवन 9:00 बोलियों का कार्यक्रम 11:00 बजे अतिथियों का सम्मान एवं माता जी का भोग महाआरती दोपहर में भव्य चल समारोह कलश यात्रा निकाली गई,यह शोभा यात्रा स्कीम न 9 स्थित समाज के मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो तिलक मार्ग घण्टाघर,कमल चोक,भारत माता चौराहा,विजय टाकीज चौराहा,होते हुवे पुनः समाज के मंदिर पहुचा जहा शोभा यात्रा के समापन किया गया।शोभा यात्रा में युवक युवतियां महिलाए ब पुरुष बड़ी संख्या में शामिल थे। उक्त आयोजन में सम्मिलित होने के लिए मध्य प्रदेश राजस्थान सहित अन्य जिले से समाज जन नीमच पहुंचे थे।