logo

राजस्थान निम्बाहेड़ा पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाले 3 इनामी आरोपियों में से 2 पुलिस हिरासत में, पीड़ित परिवार के सहयोग से पुलिस को मिली सफलता

नीमच। बीते दिनों सिटी थाना क्षेत्र अंर्तगत आनेवाले जेतपुरा फंटे पर राजस्थान के निंबाहेड़ा थाना पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर पुलिस की गिरफ्त से पिस्टल लेकर भागने के मामले पीड़ित परिवार की मदद से नीमच केंट पुलिस ने फरार 3 इनामी आरोपियों मेसे 2 को हिरासत में लिया है।उक्त आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई थी जिन्हें आज सोमवार को नीमच बस स्टैंड से निम्बाहेड़ा जाने वाली बस में से मेसी शोरूम के यह पकड़ा गया है।कैंट पुलिस ने फरार 3 आरोपीयो में से 2 आरोपी लखन और नरेंद्र को गिरफतार किया है।वही दिनेश नामक आरोपी अभी भी फरार है।पकड़े गए आरोपियों को फिलहाल कैंट पुलिस गिरफ्तार कर कैंट थाने लेकर आई थी जहा से अन्य आरोपी की तलाश में दोनो आरोपियों को पुलिस लेकर गई है।ज्ञात हो कि राजस्थान की निंम्बाहेड़ा पुलिस चित्तौड़ में हुई लूट की घटना के तीन आरोपियों को पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर निम्बाहेड़ा थाने ले जा रही थी इसी दौरान रात 12 बजे के लगभग जेतपुरा फंटा के यहां पर आरोपियों ने मौका पाकर वाहन के अंदर से पुलिस की पिस्टल छीन कर पुलिसकर्मी पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे।उक्त मामले में घटना के बाद ही पिपलिया मंडी पुलिस ने शंका के आधार पर मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले उमरिया वह बंद पिपलिया निवासी बावरी समाज के कुछ लोगों को हिरासत में लिया था पूछ ताछ के बाद में 2 लोगों को गिरफ्तार कर अन्य सदस्यों को छोड़ दिया गया था। जिसके बाद से ही पीड़ित परिवार के सदस्य बावरी समाज के लोगों की 15 सदस्य टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी ताकि उनके परिवार के सदस्य बेगुनाह साबित हो सके। और आज उक्त पीड़ित परिवार को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है इनकी सहायता से ही नीमच पुलिस ने निंबाहेड़ा पुलिस पर फायरिंग कर भागने वाले तीन इनामी आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया है। कैंट थाने में पीड़ित परिवार के सदस्य राजू पिता सीताराम,इंदिरा बाई पति नाहर सिंह सोलंकी निवासी ग्राम उमरिया ओर श्याम लाल पिता कवर लाल पवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निंबाहेड़ा पुलिस पर फायरिंग कर भागने वाले तीन आरोपियों की शंका के चलते पिपलिया मंडी पुलिस ने हमारे परिवार के 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और हमारे पुत्र जगदीश और दीपक को गिरफ्तारी रखने के साथ ही हमसे पूछ ताछ के बाद हमे छोड़ दिया। उसके बाद हम लोग भी हमारे परिवार के सदस्यों को बेगुनाह साबित करने के लिए आरोपियों की तलाश में जुट गए उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए बावरी समाज के करीब 15 सदस्य लगे हुए थे और मोबाइल टावर की लोकेशन भी देखी जा रही थी जब आज हम लोग बस में कहीं जा रहे थे तो फरार आरोपियों में से दो आरोपी लखन और नरेंद्र हमको बस में दिखे जिस पर हमने उनसे आईडी कार्ड मांगा परंतु वह अपनी पहचान छुपा कर हमसे मारपीट कर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर हम लोगों ने उन्हें कस कर पकड़ लिया और तत्काल पिपलिया मंडी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद निंबाहेड़ा जाने वाली बस में मेसी शोरूम के यहां नीमच पुलिस ने हमारी सहायता करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा है वही एक और आरोपी दिनेश जो इनके साथ था वह फरार है।हम उसको भी पकड़ने का प्रयास कर रहे है।उपरोक्त पीड़ितों ने पुलिस से मांग की है कि हमने आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की सहायता की है यदि भविष्य में हमारे साथ किसी भी प्रकार की घटना कारीत होती है तो उसके दोषी पकड़े गए दोनों आरोपी ही रहेंगे। यह मांग भी की है कि पुलिस द्वारा घोषित इनामी आरोपियों को हमारे द्वारा पकड़ा गया है ईनाम की राशि भी हमें ही पुरस्कार स्वरूप मिलने चाहिए और पुलिस द्वरा  पकड़े गए हमारे सदस्यों को भी दोषमुक्त किया जाना चाहिए।

Top