नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम निलिया चौकी डीकेन मैं बाड़े की जमीन की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष के गुर्जर समुदाय के लोगों ने नाथ समाज के परिवार के साथ मारपीट की है मामले में पीड़ित पक्ष में संबंधित थाने पर शिकायत की परंतु उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण मंगलवार को पीड़ित पक्ष कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां कलेक्टर की जनसुनवाई में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई साथ ही एक आवेदन भी सौंपा है जिसमें बताया गया है कि ग्राम निलिया तहसील जावद में केशर नाथ पिता चंदन नाथ का पुश्तैनी बड़ा है जिस पर बरसों से उनका कब्जा है परंतु गुर्जर समुदाय के कुछ लोग उक्त बाड़े पर धनबल और बाहुबल के आधार पर कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर आए दिन वे लोग वाद विवाद करते हैं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है 21 जून को भी जब केसर नाथ का परिवार दुर्गाबाई सुमित्राबाई चंचल बाई व हीरा नाथ उक्त बाड़े में काम कर रहे थे तभी गुर्जर समाज के बाबूलाल पिता देवा गुर्जर गोपाल पिता रामदेव गुर्जर अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और वाद-विवाद करने लगे वाद विवाद इतना बड़ा की गुर्जर समुदाय के लोगों ने महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की जिसमें एक महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई है और ट्रैक्टर की सहायता से बड़े में बनी दीवाल भी तोड़ दी गई ओर पत्थर व बाड़े में पड़ी खाद भी भर कर ले गए। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष में डीकेन चौकी में की थी लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे गुर्जर समाज के लोगों के हौसले बुलंद हैं और उनके द्वारा निरंतर धमकी दी जा रही है मामले में पीड़ित पक्ष द्वरा गुर्जर समाज के लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।